RDA कॉम्प्लेक्स के इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप में छापा, ब्रांडेड कंपनियों के फर्जी स्टीकर लगाकर बेची जा रही थी एलईडी… देखिए

RDA कॉम्प्लेक्स के इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप में छापा, ब्रांडेड कंपनियों के फर्जी स्टीकर लगाकर बेची जा रही थी एलईडी... देखिए

  •  
  • Publish Date - June 11, 2019 / 02:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

रायपुर। राजधानी रायपुर के RDA कॉम्पलेक्स स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान पर क्राउन कंपनी की विजिलेंस टीम ने दबिश दी। दुकान से करीब एक दर्जन से ज्यादा नकली एलईडी जब्त की गई है।

पढ़ें- लंबे अंतराल के बाद मंगलवार को रायपुर लौटेंगे कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, 12 जून को 

बताया जा रहा है कि साचो सतराम नामक दुकान पर देर शाम मुम्बई से आई क्राउन कंपनी की विजिलेंस टीम ने दबिश दी तो वहां से करीब 12 एलईडी जब्त की गई जो नकली और क्राउंन कंपनी का फर्जी स्टीकर लगाकर बेचते हुए मिले।

पढ़ें- आज शाम होगी कैबिनेट की अहम बैठक, बिजली और जल संकट पर लिया जा सकता है 

कंपनी की विजीलेंस टीम के अधिकारी ने बताया कि कंपनी को लगातार इस बात की शिकायत मिल रही थी कि इनके द्वारा नकली स्टीकर लगाकर एलईडी बेची जा रही है, जिसकी तस्दीक करने के बाद पुलिस से मदद लेकर आज दुकान पर रेड किया जहां से करीब 12 एलईडी जब्त की गई। साथ ही क्राउंन कंपनी के स्टीकर भारी मात्रा में जब्त किए गए। फिलहाल पुलिस ने सभी एलईडी जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

बीजेपी की किसान आक्रोश ट्रैक्टर रैली.. देखिए