सिंधिया पर दिए बयान से निशाने में आए राहुल गांधी, मंत्री तोमर ने कहा 'पहले अपने गिरेबां में झांके..राहुल की न जमीनी पकड़ है.. न जनाधार' | Rahul Gandhi came under target for his statement on Scindia, Minister Tomar said 'First look in your

सिंधिया पर दिए बयान से निशाने में आए राहुल गांधी, मंत्री तोमर ने कहा ‘पहले अपने गिरेबां में झांके..राहुल की न जमीनी पकड़ है.. न जनाधार’

सिंधिया पर दिए बयान से निशाने में आए राहुल गांधी, मंत्री तोमर ने कहा 'पहले अपने गिरेबां में झांके..राहुल की न जमीनी पकड़ है.. न जनाधार'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: July 17, 2021 10:39 am IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और सिंधिया समर्थक प्रद्युम्न सिंह तोमर ने राहुल गांधी पर तंज कसा है..प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है… ..राहुल गांधी के पास कोई जनाधार नहीं है, इसलिए खुद दो जगह से चुनाव लड़ते हैं, राहुल गांधी, सिंधिया पर बोलने से पहले अपने गिरेबां में झांके… राहुल की न जमीनी पकड़ है, न जनाधार है, खुद को चमकाने के लिए कुछ भी बोलते हैं… पंजाब में क्या हो रहा है, ये सबको पता है..।

ये भी पढ़ें: बिलासपुर सहित इन तीन जिलों में रात 10 बजे तक खुलेंगी दुकानें, नाइट कर्फ्यू भी हुआ खत्म, पुरानी व्यवस्था लागू

उधर सिंधिया को लेकर कांग्रेस नेताओं ने फिर से निशाना साधा है…कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने और सज्जन सिंह वर्मा ने सिंधिया के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.. इंदौर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व मंत्री अरुण यादव ने कहा कि एयर इंडिया और सिंधिया दोनों का बिकने का इतिहास रहा है…सिंधिया आज जहां भी पहुंचे हैं, दोनों की स्थिति एक जैसी ही है. ।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने विदिशा हादसे को बताया बेहद दुखद.. कांग्रेसियों से की…

वहीं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधने हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के लोग बहुत तेज़ हैं… वह जानते हैं कि सिंधिया एक बार बिका है तो बार-बार बिकेगा..इसलिए ऐसा विभाग दिया जहां पहले ही सरकार ने सब कुछ बेच दिया…।

ये भी पढ़ें: मंत्री सिंधिया ने इन 5 शहरों को दी हवाई सफर की सौगात, शुभारंभ कार्य…

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/fjz1ulAxveI” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers