लालू -राबड़ी नहीं मनाएंगे छठ पर्व ,तेज के घर वापसी का है सबको इंतज़ार | Rabri Devi Not To Celebrate Chhath Pooja :

लालू -राबड़ी नहीं मनाएंगे छठ पर्व ,तेज के घर वापसी का है सबको इंतज़ार

लालू -राबड़ी नहीं मनाएंगे छठ पर्व ,तेज के घर वापसी का है सबको इंतज़ार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: November 11, 2018 12:21 pm IST

पटना। उत्तरप्रदेश और बिहार का महापर्व छठ पूजा आज से शुरू हो गया है। हर तरफ त्यौहार की धूम है नहाय -खाय के साथ ही रविवार से महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो गई है लेकिन बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इस पर्व को नहीं मनाने का फैसला ली है।
ज्ञात हो की लालू और राबड़ी के बेटे तेजप्रताप ने जिस दिन से तलाक की अर्जी डाली है उस दिन से पूरा परिवार आहात है। इसी के चलते तेजप्रताप घर नहीं आ रहे हैं और परेशान माँ राबड़ी ने अब कह दिया है कि वो इस साल छठ पर्व नहीं मनाएंगी। इस बात की जानकारी आरजेडी के विधायक भोला यादव ने दी है.उन्होंने कहा है कि “राबड़ी देवी इस साल छठ नहीं मनाएंगी, क्योंकि तेज प्रताप के पिछले एक सप्ताह से पटना से गायब रहने से परिवार चिंतित है।

ज्ञात हो कि तेज प्रताप के उस कथित बयान से दुखी हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह तब तक घर नहीं लौटेंगे जब तक उनके माता-पिता उनके फैसले पर सहमति नहीं जताएंगे। यहां ये भी जानना जरुरी है कि तेज प्रताप कुछ दिन पहले वाराणसी की यात्रा करने के बाद हरिद्वार गए हुए थे। पिछले 5 महीने पहले ही ऐश्वर्या और तेजप्रताप की शादी पटना में बड़ी धूमधाम से हुई थी। और दो नवम्बर को तेज प्रताप ने मानसिक क्रूरता का हवाला देते हुए पटना की सिविल कोर्ट में तलाक की याचिका दायर की है।

 

 
Flowers