IBC24 के खास कार्यक्रम में विपक्ष के आरोप पर PWD मंत्री का जवाब, पिछली सरकार ने निर्माण कार्यों में किया भ्रष्टाचार, अब शुरू हुआ बेहतर सड़कों का निर्माण | PWD minister's response to opposition allegations in IBC24 special program, previous government did corruption in construction works

IBC24 के खास कार्यक्रम में विपक्ष के आरोप पर PWD मंत्री का जवाब, पिछली सरकार ने निर्माण कार्यों में किया भ्रष्टाचार, अब शुरू हुआ बेहतर सड़कों का निर्माण

IBC24 के खास कार्यक्रम में विपक्ष के आरोप पर PWD मंत्री का जवाब, पिछली सरकार ने निर्माण कार्यों में किया भ्रष्टाचार, अब शुरू हुआ बेहतर सड़कों का निर्माण

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: December 20, 2020 7:28 am IST

रायपुर। IBC24 के खास कार्यक्रम में विपक्ष के आरोप पर जवाब देते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री तामृध्वज साहू ने कहा कि पिछली सरकार ने कई ऐसे कार्य किए जिसमें भ्रष्टाचार स्पष्ट दिखाई देता है। उन्होनें कहा कि स्काईवॉक पिछली सरकार ने किस उद्देश्य बनाया समझ से परे है, एक्सप्रेस वे में इतना बड़ा भ्रष्टाचार किया गया, घटिया क्वालिटी का निर्माण हुआ जिसे तोड़कर फिर से हमे बनाना पड़ रहा है, जिसके कारण वे आज तक शुरू नहीं हो सका।

ये भी पढ़ेंः IBC24 के खास कार्यक्रम में बोले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, बीते दो वर्षों में सर्वाधिक नक्सली मारे…

उन्होंने कहा कि पहले साल में हमने किसान की कर्जमाफी, शिक्षाकर्मी का संविलियन और वेतन, बिजली बिल हाफ समेत कई कार्य किया और यह आंकलन किया कि कितनी सड़कें, कितने गढ्ढे हैं, कितनी सिंगल सड़कें है, कितनी एनएच की है कितनी एडीबी की हैं, पीडब्ल्यूडी की कितनी हैं, कितनी पीएमजीएसवाई की है आदि। उन्होने कहा यह काम शुरू करने वाले थे कि कोरोना संकट शुरू हो गया। बावजूद इसके काम हमारा बंद नहीं हुआ।

ये भी पढ़ेंःख़ास बातचीत में बोले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नशे के कारोबारियों प…

पीडब्ल्यूडी मंत्री तामृध्वज साहू ने कहा कि बीते पांच छः महीने में जितने टेंडर हुए हैं उतने टेंडर तो उनके कार्यकाल में दो तीन साल में भी नहीं होते थे, उन्होंने कहा कि कम से कम हजार टेंडर हो गए हैं काम भी शुरू हो रहा है, नई योजनाओं के साथ ही कोरोना काल में वित्तीय स्थितियों को संभालते हुए सड़कों का काम शुरू किया गया है। हम दोगुने तीनगुने उत्साह से कार्य कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः #THANKYOUCM कार्यक्रम में पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, IBC24 क…

 

 
Flowers