रायपुर। IBC24 के खास कार्यक्रम में विपक्ष के आरोप पर जवाब देते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री तामृध्वज साहू ने कहा कि पिछली सरकार ने कई ऐसे कार्य किए जिसमें भ्रष्टाचार स्पष्ट दिखाई देता है। उन्होनें कहा कि स्काईवॉक पिछली सरकार ने किस उद्देश्य बनाया समझ से परे है, एक्सप्रेस वे में इतना बड़ा भ्रष्टाचार किया गया, घटिया क्वालिटी का निर्माण हुआ जिसे तोड़कर फिर से हमे बनाना पड़ रहा है, जिसके कारण वे आज तक शुरू नहीं हो सका।
ये भी पढ़ेंः IBC24 के खास कार्यक्रम में बोले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, बीते दो वर्षों में सर्वाधिक नक्सली मारे…
उन्होंने कहा कि पहले साल में हमने किसान की कर्जमाफी, शिक्षाकर्मी का संविलियन और वेतन, बिजली बिल हाफ समेत कई कार्य किया और यह आंकलन किया कि कितनी सड़कें, कितने गढ्ढे हैं, कितनी सिंगल सड़कें है, कितनी एनएच की है कितनी एडीबी की हैं, पीडब्ल्यूडी की कितनी हैं, कितनी पीएमजीएसवाई की है आदि। उन्होने कहा यह काम शुरू करने वाले थे कि कोरोना संकट शुरू हो गया। बावजूद इसके काम हमारा बंद नहीं हुआ।
#ThankYouCM #TalkChhattisgarh : गृहमंत्री ने #IBC24 के कार्यक्रम में लोक निर्माण कार्यों और विपक्ष के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी, देखिए ( Part-1)@tamradhwajsahu0 | @ChhattisgarhCMO | @INCChhattisgarh | #ThankYouCM | #TalkChhattisgarh | #CGNews | @puneetpathak78 pic.twitter.com/T4wu0KMg4M
— IBC24 News (@IBC24News) December 20, 2020
ये भी पढ़ेंःख़ास बातचीत में बोले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नशे के कारोबारियों प…
पीडब्ल्यूडी मंत्री तामृध्वज साहू ने कहा कि बीते पांच छः महीने में जितने टेंडर हुए हैं उतने टेंडर तो उनके कार्यकाल में दो तीन साल में भी नहीं होते थे, उन्होंने कहा कि कम से कम हजार टेंडर हो गए हैं काम भी शुरू हो रहा है, नई योजनाओं के साथ ही कोरोना काल में वित्तीय स्थितियों को संभालते हुए सड़कों का काम शुरू किया गया है। हम दोगुने तीनगुने उत्साह से कार्य कर रहे हैं।
गृहमंत्री ने #IBC24 के कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के कार्यों और विपक्ष के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी, देखिए ( Part-2)@tamradhwajsahu0 | @ChhattisgarhCMO | @INCChhattisgarh | #ThankYouCM | #TalkChhattisgarh | #Chhattisgarh | #CGNews | @puneetpathak78 pic.twitter.com/yjQDkWBmda
— IBC24 News (@IBC24News) December 20, 2020
ये भी पढ़ेंः #THANKYOUCM कार्यक्रम में पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, IBC24 क…