मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के बाद पुनिया करेंगे दो अहम बैठक, कार्यकर्ताओं, नेताओं को लोकसभा चुनाव के लिए करेंगे चार्ज
मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के बाद पुनिया करेंगे दो अहम बैठक, कार्यकर्ताओं, नेताओं को लोकसभा चुनाव के लिए करेंगे चार्ज
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया दो अहम बैठकें लेंगे। रायपुर के राजीव भवन में होने वाली पहली बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष औऱ कार्यकारिणी सदस्यों के साथ चर्चा करेंगे, वहीं दूसरी बैठक दोपहर करीब तीन बजे बुलाई गई है।
पढ़ें- नए मंत्रियों का शपथग्रहण समारोह 25 दिसंबर को, पुनिया का कार्यक्रम ब…
जिसमें पार्टी के जिलाध्यक्ष शामिल होंगे। इसके अलावा शहर औऱ प्रदेश कमेटी के संयुक्त महसचिव, सचिव,संयुक्त सचिव औऱ स्थाई एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों को भी बैठक में शामिल होने को कहा गया है। हालांकि दिल्ली से रायपुर लौटने पर पीएल पुनिया ने इस बैठक को लेकर ज्यादा कुछ तो नहीं कहा, मगर ये जरूर कहा कि विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं इसलिए लोकसभा की तैयारियों को लेकर यह बैठक बुलाई जा रही है। प्रदेश में मिली बड़ी जीत के बाद अब कांग्रेस की तैयारी लोकसभा को लेकर जोरों से शुरू हो गई है।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, आधी रात 40 से ज्यादा आईएएस के त…
छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के मंत्री आज सुबह 11 बजे पुलिस परेड ग्राउंड में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी कल शाम को रायपुर पहुंच गईं। शपथ ग्रहण की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। समारोह में लगभग 15 से 20 हजार लोगों के आने की संभावना है। सीएम सचिवालय और राजभवन ने मंत्रियों के नामों की अधिकृत घोषणा नहीं की है। लिहाजा मंत्रिमंडल के चेहरों को लेकर सस्पेंस बरकार है। लेकिन मंत्रिमंडल में जातिगत समीकरण और क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखे जाने की बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कई बार कही है। लिहाजा माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में एससी, एसटी, ओबीसी, सामान्य के अलावा एक अल्पसंख्यक और एक महिला को कैबिनेट में जगह दी जाएगी। मंत्री पद का बंटवारा लोकसभावार सीटों को ध्यान में रखकर किया जा सकता है। शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे पुलिस परेड मैदान में होगा। पूरा कार्यक्रम 25 मिनट का होगा, जिसमें मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। समारोह में आने वालों के लिए पास जारी किया गया है। पुलिस मैदान के चारों ओर हथियारों से लैस जवान खड़े रहेंगे। 48 घंटे पहले ही सुरक्षा बल ने मैदान को अपने कब्जे में ले लिया है। कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए एक हजार फोर्स लगाया गया है। साथ ही ट्रैफिक के तीन सौ जवान तैनात रहेंगे। पुलिस मैदान और उसके आसपास का ट्रैफिक आज डायवर्ट रहेगा।

Facebook



