पुनिया की मंत्रियों को नसीहत, मुगालते में न रहें की 5 साल के लिए मंत्री हैं, समीक्षा बैठक के साथ लिए जाएंगे निर्णय.. देखिए

पुनिया की मंत्रियों को नसीहत, मुगालते में न रहें की 5 साल के लिए मंत्री हैं, समीक्षा बैठक के साथ लिए जाएंगे निर्णय.. देखिए

  •  
  • Publish Date - June 29, 2019 / 08:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने नए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को बधाई देते हुए सीएम बघेल के कार्यकाल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बघेल ने खुद से पद छोड़ने का अनुरोध किया था। उनके पीसीसी चीफ का कार्यकाल शानदार रहा।

पढ़ें- मरकाम की ताजपोशी, बीते दिनों के संघर्ष को याद कर छलक आए सीएम बघेल के आंसू.. देखिए

पुनिया ने कहा कि नए प्रदेश अध्यक्ष बनते ही पीसीसी की सभी कमेटी भंग हो जाती है। अब नई कमेटी का गठन करना होगा। कांग्रेस प्रभारी ने इस दौरान विधायक और मंत्रियों को नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि ये मत समझे कि मंत्री पांच साल के लिए है। समय समय पर समीक्षा होगी। फिर निर्णय लिए जाएंगे। निर्णय लेने का पूरा अधिकार सीएम और प्रदेश अध्यक्ष को होगा। हमारे पास कई वरिष्ठ विधायक हैं।

पढ़ें- बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक आज, कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की स…

वहीं नवनियुक्त पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने आज के दिन को सबसे बड़ा दिन बताया है। मरकाम ने बड़ी जिम्मेदारी के लिए वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद किया। साथ ही बयान दिया कि कांग्रेस जमीन नेताओं को तवज्जो देती है। मेरा कोई आका नहीं फिर भी इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली। मरकाम ने कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में काम करने की नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें किसी नेता के पीछे घूमने की जरूरत नहीं है।

पढ़ें- मंत्री मोहम्मद अकबर ने ली समीक्षा बैठक, डेंगू से निपटने के लिए दिए …

मरकाम को पीसीसी चीफ की कमान, बघेल के छलक आए आंसू

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/gXOtlwXzGzE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>