भोपाल। करोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज समीक्षा बैठक कर आला अधिकारियों को कोरोना वायरस पर सभी जरूरी एहतियात बरतने को निर्देश दिया है। सीएम की बैठक में आज आला अधिकारी और पुलिस महानिदेशक भी शामिल हुए।
ये भी पढ़ें: कोरोना पर संयम, 31 मार्च तक बंद रहेंगे सिनेमा हाल, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह स्थ…
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निर्देश देते हुए कहा कि 31 मार्च तक सार्वजनिक समारोह, बड़े आयोजन प्रदेश में आयोजित नहीं किए जाएं। सीएम ने 31 मार्च तक स्कूल कॉलेज भी बंद रखने के निर्देश दिए हैं।इसके अलावा दफ्तरों में बायोमेट्रिक डिवाइस के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है।
ये भी पढ़ें: कोरोनावायरस के चलते कॉलेज-यूनिवर्सिटी के स्नातक, स्नातकोत्तर सहित स…
बता दें कि आज स्वास्थ्य मंत्री तरुण भनोत ने भी स्वास्थ्य विभाग की बैठक बुलाई है, आज ही तरूण भनोट को स्वास्थ्य विभाग का प्रभार मिला है। तरूण भनोट ने कल सुबह 11:00 बजे कोरोना वायरस को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई है। तरूण भनोत के बंगले पर स्वास्थ विभाग के आला अधिकारियों को आने के निर्देश दिए गए। इसके बाद यह मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर नए दिशा निर्देश सरकार जारी कर सकती है।
ये भी पढ़ें: Coronavirus: जिम, स्वीमिंग पूल और वॉटर पार्क 31 मार्च तक बंद, लेकिन…