अगले शनिवार, रविवार को नागपुर में जनता कर्फ्यू :मेयर
अगले शनिवार, रविवार को नागपुर में जनता कर्फ्यू :मेयर
नागपुर (महाराष्ट्र), 16 सितंबर (भाषा) कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर नागपुर शहर में इस महीने के शेष दो हफ्तों के दौरान शनिवार और रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है।
नागपुर महानगरपालिका के मेयर संदीप जोशी ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘कर्फ्यू को बढ़ाने के बारे में 30 सितंबर के बाद फैसला किया जाएगा। ’’
उन्होंने महानगरपालिका आयुक्त राधाकृष्णन बी, पार्षदों और स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक के बाद यह कहा।
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि नागपुर जिले में बुधवार को कोविड-19 के 2,052 नये मामले सामने आये। इसके साथ ही संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़ कर 57,482 हो गई।
भाषा
सुभाष दिलीप
दिलीप

Facebook



