कोरोना को लेकर केंद्र से 350 करोड़ का प्रावधन, जिला प्रबंधन कर सकेंगे इस्तेमाल, सीएम पर जल्द हो जाएगा फैसला- शिवराज सिंह

कोरोना को लेकर केंद्र से 350 करोड़ का प्रावधन, जिला प्रबंधन कर सकेंगे इस्तेमाल, सीएम पर जल्द हो जाएगा फैसला- शिवराज सिंह

  •  
  • Publish Date - March 22, 2020 / 10:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। पूर्व मुख्यमंंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर बयान दिया है। उनके मुताबिक वो लगातार अधिकारियों और कार्यवाहक मुख्यमंत्री के संपर्क में हैं।

पढ़ें- भोपाल 24 मार्च तक लॉकडाउन, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने उठाया गया कदम

इस विषय पर उनकी पीएम मोदी से भी चर्चा हुई। शिवराज के मुताबिक कोरोना को लेकर 350 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है। जिले के कलेक्टर कोरोना वायरस के लिए प्रबंधन इस बजट का इस्तेमाल कर सकेंगे।

पढ़ें-भोपाल एयरपोर्ट से युवती को ऐहतियातन अस्पताल में किया गया भर्ती, दिल…

आईएस विवेक अग्रवाल को मप्र की निगरानी के लिए किया नियुक्त किया गया है। शिवराज सिंह ने जनता से अपील की है कि वो कर्फ्यू के बाद भी भीड़-भाड़ और अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचें।

पढ़ें- राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष के इन कृत्यों को बताया असंवैधानिक, प्र.

वहीं शिवराज की माने तो मध्यप्रदेश में सरकार के मुखिया को लेकर जल्द फैसला हो जाएगा।