डॉक्टर्स पर हमले के विरोध का मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में भी समर्थन, जूडा के हड़ताल पर जाने प्रभावित होंगी स्वास्थ्य सेवाएं.. देखें

डॉक्टर्स पर हमले के विरोध का मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में भी समर्थन, जूडा के हड़ताल पर जाने प्रभावित होंगी स्वास्थ्य सेवाएं.. देखें

  •  
  • Publish Date - June 14, 2019 / 03:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

रायपुर। पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के हड़ताल का मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी समर्थन मिल रहा है। मध्यप्रदेश के सभी जिलों में जूडा आज प्रदर्शन करेंगे। इससे ओपीडी में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहेंगी। भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भी प्रदर्शन किया जाएगा। इंडियन मेडिकल एसोसिशन के विरोध में आज मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य डॉक्टर भी काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।

पढ़ें- पुलिस दरवाजा खटखटाए तो घबराएं नहीं, आपका राशन कार्ड बनवाने भी आ सकत…

मध्य प्रदेश के चिकित्सा अधिकारी संघ के अध्यक्ष डॉ डीके गोस्वामी ने पूरे देश में डॉक्टरों के लिए एक समान प्रोटेक्शन एक्ट बनाने की मांग की है। साथ ही अस्पतालों में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाने की मांग भी की। गोस्वामी के मुताबिक डॉक्टर्स पर बढ़ते हमलों के बीच उनकी सुरक्षा के लिए
सीआईएसएफ की तर्ज पर अस्पतालों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए।

पढ़ें- शासन ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि बढ़ाई , अब 24 जून को खुलेंगे स्कूल

बता दें छत्तीसगढ़ के मेकाहारा के जूनियर डॉक्टर भी पश्चिम बंगाल में डॉक्टर्स से मारपीट के विरोध में आज हड़ताल पर हैं। जूडा के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

पढ़ें- नशीली दवाओं का बड़ा खेप जब्त, खमतराई इलाके में बेचने के फिराक में थ…

दिग्विजय की हार पर ये बाबा लेंगे समाधि.. देखें

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/YYoCgS8LUvU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>