भोपाल। भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में आज नगर निगम को दो नगर निगमों में विभाजन का प्रस्ताव धड़ाम से गिर गया। यह प्रस्ताव बहुमत के आधार पर खारिज हो गया। इस बीच कांग्रेस पार्षदों ने जमकर हंगामा भी मचाया लेकिन हंगामे के बीच बहुमत के आधार पर फैसला हुआ। हंगामे के बीच बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई। भोपाल नगर निगम का बंटवारा कर भोपाल और कोलार दो नगर निगम बनाने के प्रस्ताव के खिलाफ परिषद का बहुमत साबित हो गया है।
यह भी पढ़ें —कृषि मंत्री ने उपचुनाव में किया जीत का दावा, कहा- केंद्र सरकार के जारी करते ही बाढ़ पीड़ित किसानो…
परिषद में प्रस्ताव गिरन से सरकार को झटका जरूर लगा होगा। क्यों कि सरकार पूरी तरह से भोपाल को विभाजित कर चुकी थी। किस नगर निगम में कितने वार्ड होंगे ये सब लगभग तय हो गया था। कलेक्टर ने इस नगर निगम को दो भागों में बॉटने के प्रस्ताव पर दावा आपत्ति भी मंगाई थी, और इस प्रस्ताव को सरकार के पास भेजने की पूरी तैयारी थी।
यह भी पढ़ें — दुकान में रखे पटाखों में लगी आग, सामान निकालने गए युवक की मौत, तमाश…
बता दें कि भोपाल के अलावा इंदोर और जबलपुर को भी दो भागों में बांटने की तैयारी है, इन सभी बंटवारों का भाजपा लगातर विरोध कर रही है। भाजपा को मेयर और स्थानीय विधायक सांसद भी कांग्रेस के इस कदम का विरोध कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें — प्रदेश में घटी बेरोजगारी की दर, वित्त मंत्री ने सीएम को दिया श्रेय
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/H_EJNFRSJe8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>