काशी हिंदू विश्वविद्यालय की प्रोफेसर ने कथित तौर पर आत्महत्या की | Professor of Kashi Hindu University allegedly committed suicide

काशी हिंदू विश्वविद्यालय की प्रोफेसर ने कथित तौर पर आत्महत्या की

काशी हिंदू विश्वविद्यालय की प्रोफेसर ने कथित तौर पर आत्महत्या की

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: July 19, 2021 11:30 am IST

वाराणसी, 19 जुलाई (भाषा) काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में विज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ किरण सिंह (45) ने सोमवार को कथित तौर पर खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। डॉ किरण सरोजिनी नायडू छात्रावास की वॉर्डन भी थीं।

लंका पुलिस के अनुसार, डॉ किरण सरोजनी नायडू छात्रावास परिसर में स्थित सरकारी आवास में अपने पति और बेटी के साथ रहती थीं।

पुलिस के मुताबिक, किरण के पति किसी काम से बाहर गए थे और बेटी भूतल पर खेल रही थी। इसी दौरान, उनकी बेटी ने पहली मंजिल के कमरे से धुआं निकलते देख शोर मचाया। शोर सुनकर बीएचयू के सुरक्षाकर्मी घटनास्थल की ओर दौड़े और दमकल विभाग को सूचना दी।

पुलिस के मुताबिक, आग से बुरी तरह झुलसने से डॉ. किरण की मौत हो गई।

लंका पुलिस के अनुसार, किरण की कथित आत्महत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है।

भाषा सं शफीक पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)