फीस बढ़ाने की तैयारी में निजी स्कूल, शिक्षा विभाग का निर्देश- 8 फीसदी से ज्यादा नहीं कर सकते इजाफा

फीस बढ़ाने की तैयारी में निजी स्कूल, शिक्षा विभाग का निर्देश- 8 फीसदी से ज्यादा नहीं कर सकते इजाफा

  •  
  • Publish Date - February 18, 2021 / 10:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। रायपुर में निजी स्कूलों ने फीस के मुद्दे पर प्राचार्यों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा भी शामिल हुए।

पढ़ें- राहुल गांधी को मंच पर अपने करीब देख भावुक हो गई छात.

फीस कितनी बढ़ाई जा सकती है, फीस बढ़ाने के क्या प्रावधान होंगे, इन तमाम विषयों पर विस्तार से चर्चा इस बैठक में की गई। 

पढ़ें- 7th Pay Commission, गुड न्यूज, इन सरकारी कर्मचारियो…

निजी स्कूल संघ के सदस्यों समेत सभी स्कूल के प्राचार्य इस बैठक में शामिल हुए थे। शिक्षा विभाग की ओर से पहले ही यह साफ कर दिया गया है कि कोई भी स्कूल एक बार में केवल 8 परसेंट ही फीस में बढ़ोत्तरी कर सकता है।

पढ़ें- सीएम भूपेश ने धान को बारिश से बचाने पुख्ता इंतजाम के लिए कलेक्टर्स को दिए निर्देश

इसके लिए भी उन्हें पहले के फीस स्ट्रक्चर को दिखना होगा और उसी के आधार पर फीस बढ़ाया जा सकेगा। बैठक में सभी स्कूल के प्रिंसिपल को स्कूल में कोविड-19 गाइडलाइन का खास ख्याल रखने के निर्देश दिए गए हैं।