कोरोना वायरस टेस्ट के लिए अब प्राइवेट लैब्स को अनुमति, छत्तीसगढ़ में दो और जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में टेस्ट की सुविधा उपलब्ध होगी

कोरोना वायरस टेस्ट के लिए अब प्राइवेट लैब्स को अनुमति, छत्तीसगढ़ में दो और जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में टेस्ट की सुविधा उपलब्ध होगी

  •  
  • Publish Date - March 22, 2020 / 03:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के सैंपल के लिए अब तीन और लैब में टेस्ट किए जा सकेंगे । नए लैब्स में दो निजी और एक जगदलपुर मेडिकल कॉलेज की लैब शामिल है । अब तक सिर्फ रायपुर एम्स में ही कोरोना टेस्ट की सुविधा उपलब्ध थी..लेकिन देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने मान्यता प्राप्त निजी प्रयोगशालाओं (लैब) को मंजूरी दे दी है ।

पढ़ें- जनता कर्फ्यू से पहले पीएम मोदी ने देशवासियों को ट्वीट कर दिया ये संदेश

छत्तीसगढ़ में जिन दो निजी लैब को अनुमती दि गई है..उसमें डॉ लाल पैथ लैब और एसआरएल डायगोन्सिटक सेंटर शामिल है । ICMR ने निजी लैब में इसकी जांच की अनुमती देने के साथ ही इसकी किमत भी तय कर दि है । जानकारी के मुताबिक प्रत्येक कोविड-19 जांच की अधिकतम कीमत 4,500 रुपये से उपर नहीं ली जा सकती।

पढ़ें- ‘जनता कर्फ्यू’ शुरु, आम दिनों में सड़कों पर दिखने वाली गतिविधियां थ…

इसमें 1500 रुपए संदिग्ध मामलों की स्क्रीनिंग का शुल्क शामिल रहेगा…साथ ही 3000 रुपये कंफर्मेशन जांच के लिए रहेगा । ICMR की गाईडलाईन के मुताबिक जांच कराने के लिए आपको क्वालिफाइड फिजिशियन से लिखवाना भी होगा । हालांकि सरकार ने लोगों से बिना कारण जांच न कराने की भी अपील की है..साथ ही साथ एस संकट के समय में निजी लैब्स को मुफ्त में या रियायत के साथ जांच की सुविधा देने की अपील भी की गई ।