कवर्धा। जिला जेल में 15 फरवरी को हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी ज्ञान सिंह ने अपने गमछा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में दो जेल प्रहरियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: दौलत रोहड़ा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, जीरम कांड की जांच SIT को सौंपने की मांग
दोपहर को हुई इस घटना ने सभी को आश्चर्य में डाल दिया। इस बीच जेल प्रबन्धन पर लापरवाही का भी आरोप लगा क्योंकि दोपहर में इस प्रकार की घटना होना व किसी को जानकारी तक न होना जांच का विषय था, जिसके बाद कलेक्टर रमेश शर्मा ने दंडाधिकारी जांच का आदेश देते हुए एसडीएम विनय सोनी को मामले की जांच का जिम्मा भी सौंपा। जांच के बाद निलंबन कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें: बिजनौर : पालतू कुत्ते का पीछा करते हुए तेंदुआ घर में घुसा
जेल अधीक्षक योगेश बंजारे ने बताया कि गणेश प्रताप सिंह व प्रीतम सिंह नेताम को निलंबित किया गया है। मामले की जांच जारी है। प्रथम दृष्टया में प्रहरियों की लापरवाही पर यह कार्रवाई की गई है।