जिला जेल में कैदी की आत्महत्या का मामला, लापरवाही करने वाले दो जेल प्रहरी निलंबित | Prisoner suicide case in district jail, two jail guards who were negligent suspended

जिला जेल में कैदी की आत्महत्या का मामला, लापरवाही करने वाले दो जेल प्रहरी निलंबित

जिला जेल में कैदी की आत्महत्या का मामला, लापरवाही करने वाले दो जेल प्रहरी निलंबित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: February 21, 2021 10:18 am IST

कवर्धा। जिला जेल में 15 फरवरी को हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी ज्ञान सिंह ने अपने गमछा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में दो जेल प्रहरियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: दौलत रोहड़ा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, जीरम कांड की जांच SIT को सौंपने की मांग

दोपहर को हुई इस घटना ने सभी को आश्चर्य में डाल दिया। इस बीच जेल प्रबन्धन पर लापरवाही का भी आरोप लगा क्योंकि दोपहर में इस प्रकार की घटना होना व किसी को जानकारी तक न होना जांच का विषय था, जिसके बाद कलेक्टर रमेश शर्मा ने दंडाधिकारी जांच का आदेश देते हुए एसडीएम विनय सोनी को मामले की जांच का जिम्मा भी सौंपा। जांच के बाद निलंबन कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें: बिजनौर : पालतू कुत्ते का पीछा करते हुए तेंदुआ घर में घुसा

जेल अधीक्षक योगेश बंजारे ने बताया कि गणेश प्रताप सिंह व प्रीतम सिंह नेताम को निलंबित किया गया है। मामले की जांच जारी है। प्रथम दृष्टया में प्रहरियों की लापरवाही पर यह कार्रवाई की गई है।