मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां तेज, रविवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त सभी कलेक्टर्स से करेंगे चर्चा

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां तेज, रविवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त सभी कलेक्टर्स से करेंगे चर्चा

  •  
  • Publish Date - March 6, 2021 / 11:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गईं हैं, जानकारी मिली है कि रविवार शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह सभी जिलों के कलेक्टर्स से चर्चा करेंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे, IT पोर्टल, मॉड्यूल और EVM रेंडमाइजेशन सहित निर्वाचन तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी

ये भी पढ़ें: जनताना सरकार का अध्यक्ष नक्सली जग्गू हेमला गिरफ्तार, माओवादी विरोधी अभियान को मिली बड़ी सफलता

सूत्रों के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं के बाद निकाय चुनाव हो सकते हैं, राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने कलेक्टरों को दो टूक कहा है कि ये सुनने में नहीं आना चाहिए कि हमारी तैयारी अधूरी है, ये मानकर तैयारी करें कि कल ही चुनाव हो सकते हैं, चुनाव में लगने वाली मशीनरी, संसाधन, सुरक्षा अमले की तुरंत रिपोर्ट दें।

ये भी पढ़ें: राज्य न्यायिक अकादमी के कार्यक्रम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कि…

ऐसा माना जा रहा है कि अगले महीने अप्रैल में नगरीय निकाय चुनाव कराए जा सकते हैं। इसे ले​कर राजनीतिक दलों ने भी अपनी तैयारियां कर ली हैं।