रायपुर, छत्तीसगढ़। निलंबित IPS जीपी सिंह के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज होने के बाद उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। जीपी सिंह के कई ठिकानों में टीमें भेजने की तैयारी की जा रही है।
पढ़ें- शनिवार से लगातार 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपट…
बुधवार को तेज बारिश के दौरान पुलिसकर्मियों को चकमा देकर जीपी सिंह लापता हो गए थे। ACB,EOW की रेड की कार्रवाई के दौरान राजद्रोह से संबंधित कई दस्तावेज मिले थे। गुरुवार देर रात कोतवाली में राजद्रोह का केस दर्ज किया गया है।
पढ़ें- गर्भवती होने के बावजूद करती रही कोरोना मरीजों का इल…
सरकार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप
जीपी सिंह के सरकारी बंगले और सहयोगियों के ठिकानों में छापेमारी के दौरान जो दस्तावेज मिले हैं, उसमें ऐसी बातें सामने आई हैं, जो सरकार के खिलाफ साजिश रचने की ओर इशारा कर रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
पढ़ें- High Court to Juhi Chawala’s Fine : 5G, जूही चावला …
छत्तीसगढ़ में भारतीय सेवा यानी आईएएस, आईपीएस और आईएफएस के किसी अधिकारी के खिलाफ राजद्रोह का यह पहला केस है। इससे पहले भारतीय सेवा के किसी अधिकारी पर यह केस दर्ज नहीं किया गया है।