पेट्रोल के बाद जमीनों के दाम 15 से 20 फीसदी बढ़ाने की तैयारी, 22 को साइकिल से विधानसभा जाएंगे कांग्रेसी

पेट्रोल के बाद जमीनों के दाम 15 से 20 फीसदी बढ़ाने की तैयारी, 22 को साइकिल से विधानसभा जाएंगे कांग्रेसी

  •  
  • Publish Date - February 16, 2021 / 08:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के लोगों को महंगाई की दोहरी मार पड़ी है। पेट्रोल के बाद अब जमीनों के दाम भी बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। शहर में जमीनों के दाम में 15 से 20 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 9वीं से 12वीं तक स्कूल खोले जाने को हाईकोर्ट में चुनौती, आज हो सकती है सुनवाई

जिला प्रशासन ने कलेक्टर गाइडलाइन में ये प्रस्ताव तैयार किया है। आपको बता दें साल 2019 में लोगों को राहत देते हुए दरें कम की गई थीं।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 9वीं से 12वीं तक स्कूल खोले जाने को हाईकोर्ट में चुनौती, आज हो सकती है सुनवाई

लेकिन अब फिर से जमीनों के दाम बढ़ाने की तैयारी की गई है। प्रशासन का ये प्रस्ताव शहर के ग्रामीण इलाकों में भी लागू किया जाएगा।

पढ़ें- कांग्रेस नेता के भतीजे की हत्या का मामला, तीन आरोपी…

वहीं दूसरी ओर लगातार पेट्रोल के बढ़ते दाम के बाद कांग्रेस ने पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार होने पर बाजार बंद कराने का ऐलान की है। 20 फरवरी को आधा दिन प्रदेश में स्वैच्छिक बंद का आह्वान किया गया है। 22 को साइकिल से विधानसभा जाने की भी तैयारी है।