आर्थिक राजधानी में 6 मोहल्ला क्लीनिक खोले जाने की तैयारी, इन शहरों में भी होगी शुरूआत

आर्थिक राजधानी में 6 मोहल्ला क्लीनिक खोले जाने की तैयारी, इन शहरों में भी होगी शुरूआत

  •  
  • Publish Date - July 4, 2019 / 02:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 6 मोहल्ला क्लीनिक खोले जाने की प्रदेश सरकार तैयारी कर रही है। भोपाल, जबलपुर, गुना और छिंदवाड़ा में भी पायलट प्रोजेक्ट के तहत मोहल्ला क्लीनिक लागू करने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: गृहमंत्री बाला बच्चन अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक, बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था मंथन

इंदौर में मोहल्ला क्लीनिक के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जमीन का चयन भी कर लिया है। जिसे अब शासन स्तर पर भेजा जाना शेष है। ये 6 स्थान घनी स्लम बस्तियां के बीच ही बनाएं जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार 15 से 20 हजार की आबादी पर एक मोहल्ला क्लीनिक खोले जाने की तैयारी है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार की किसानों को बड़ी सौगात, इस सीजन में किसानों को दिए इतने लाख टन बीज

वहीं इंदौर के गांधी नगर, मालवा मिल, चन्दन नगर, खजराना, बापट चौराहा और गौरी नगर में स्थान का चयन किया गया है। इन सभी मोहल्ला क्लीनिकों पर MBBS डॉक्टर रहेंगे और सरकार इन्हें प्रति मरीज के हिसाब से भुगतान भी करेगी।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Zb-PwKrwCt0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>