गांव में लाउडस्पीकर के जरिए छात्रों को पढ़ाने की तैयारी, बिना मोबाइल और डेटा के पढ़ाई पर जोर

गांव में लाउडस्पीकर के जरिए छात्रों को पढ़ाने की तैयारी, बिना मोबाइल और डेटा के पढ़ाई पर जोर

  •  
  • Publish Date - July 28, 2020 / 08:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। कोरोना काल में स्कूल शिक्षा विभाग राज्यस्तरीय वेबिनार आयोजित कर रहा है। स्कूल बंद होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए प्रशासन छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने का फैसला किया है। ऑफलाइन पढ़ाई के विकल्प पर चर्चा की जाएगी।

पढ़ें- अंबिकापुर में 29 के बाद भी जारी रहेगा लॉकडाउन ? व्यापारियों ने दी सहमति, शाम तक हो सकता है ऐलान

गांव में लाउडस्पीकर के जरिए पढ़ाई कराने की तैयारी है। कक्षा 1 और 6 को छोड़कर 20 अगस्त तक होगी प्रवेश प्रक्रिया।

पढ़ें- चीनी डॉक्टर का दावा, कोरोना की जांच से पहले ही वुहा…

कक्षा 1 और 6 के प्रवेश के लिए पालकों से संपर्क किया जाएगा। बिना मोबाइल और डाटा के पढ़ाई कराने की प्रशासन रणनीति बना रहा है।