रमजान के दौरान मस्जिदों में नहीं होगी नमाज, लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश, छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने जारी की एडवायजरी

रमजान के दौरान मस्जिदों में नहीं होगी नमाज, लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश, छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने जारी की एडवायजरी

  •  
  • Publish Date - April 18, 2020 / 08:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी वर्ग और समाज का सहयोग मिल रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने एडवायजरी जारी कर जानकारी दी है कि आगामी रमजान महीने के दौरान प्रदेश की सभी मस्जिदों में नमाज अदा नहीं की जाएगी।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में जल्द पहुंचेगा रैपिड टेस्टिंग किट, हेल्थ वर्कर्स की बढ़ेगी सैलरी, स्वास्थ्य मंत्री स.

बल्कि नमाज घरों में ही रहकर फर्ज नमाज-ए पढ़ने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

पढ़ें- लॉकडाउन पर राजधानी में सख्ती जारी, पुलिस ने 70 मामलों में की कार्रव…

जारी एडवायजरी के मुताबिक प्रदेश की मस्जिदों में समयानुसार लाउडस्पीकर पर अजान देने की सुविधा रहेगी। इसके साथ ही लॉकडाउन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं। आपको बता दें आगामी 25 अप्रैल से रमजान का महीना शुरू होगा जो 1 महीने तक चलेगा।