केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी आज सुबह 10 बजे रेलवे अफसरों के साथ बैठक करेंगे, 12 बजे सीएम बघेल के साथ होगी मीटिंग

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी आज सुबह 10 बजे रेलवे अफसरों के साथ बैठक करेंगे, 12 बजे सीएम बघेल के साथ होगी मीटिंग

  •  
  • Publish Date - July 31, 2020 / 01:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

रायपुर। केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट में सांसद सुनील सोनी और पूर्व मंत्री बृजमोहन मोहन अग्रवाल समेत कई भाजपा नेताओं ने स्वागत किया।

पढ़ें- हां सुशांत के साथ लिव इन में थी, डिप्रेशन में था वो, सभी आरोप झूठे- रिया

मंत्री प्रह्लाद जोशी आज सुबह 10 बजे रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 12 सीएम भूपेश बघेल के साथ उनकी बैठक होगी।

पढ़ें- लॉकडाउन वाले शहरों में आज और कल सुबह 10 बजे तक खुलेंगी किराना दुकानें

इसके दोपहर ढाई बजे वो मीडिया मुखातिब होंगे। प्रह्लाद जोशी दोपहर 3 बजे स्टील इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। रायपुर पहुंचने पर उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कोऑपरेटिव फेडरलिज्म पर विश्वास करती है।

पढ़ें- कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में 81 और नए मरीजों की पुष्टि, जानिए किस जि…

केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ में कोयला उत्पादन से महीने जुड़ी समस्याओं पर CM से चर्चा करेंगे। साथ ही SECL के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

पढ़ें- रायपुर पुलिस लाइन बना कोरोना का नया हॉटस्पॉट, पिछले 24 घंटे में 31 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित

हसदेव अरण्य क्षेत्र में कोयला खदानों को निरस्त करने की मांग राज्य सरकार ने की है क्योंकि ये पूरा इलाक़ा एलीफैंट रिज़र्व क्षेत्र में आता है, जबकि पिछली सरकार यहां Pl की अनुमति दे चुकी है। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वन मंत्री मोहम्मद अक़बर दो-दो बार प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों को पत्र भी लिख चुके हैं।