भोपाल। जौरा में बीजेपी के सूबेदार सिंह रजौधा चुनाव जीत गए हैं, अब तक 28 में से 15 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस के भी दो प्रत्याशी जीत गए हैं। मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी राकेश मवाई ने जीत हासिल की है। इसके पहले यहां बसपा के रामप्रकाश राजौरिया आगे चल रहे थे लेकिन अंतिम समय में कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें:मध्यप्रदेश उपचुनाव रिजल्ट LIVE: 12 सीटों के आए नतीजों में बीजेपी 11 और कांग्रेस ने 1 सीट पर हासिल…
इसके पहले सुरखी में 40 हजार से भाजपा के गोविंद राजपूत जीते हैं, अशोक नगर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह 14630 वोटों से चुनाव जीते हैं, नेपानगर में बीजेपी की सुमित्रा कास्डेकर 26472 मतों से जीतीं हैं। ब्यावरा में कांग्रेस के रामचंद्र दांगी 12113 वोटो से जीत गए हैं। हाटपिपलिया में बीजेपी के मनोज चौधरी 13895 वोटों से जीते हैं छतरपुर – मलहरा सीट से भाजपा के प्रधुम्न सिंह लोधी 18567 मतों से जीते हैं ।
ये भी पढ़ें: सुरखी विधानसभा में 40 हजार से भाजपा के गोविंद राजपूत जीते, कांग्रेस…
जौरा विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री सूबेदार सिंह जी को भारी बहुमत से विजयी होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं| जौरा विधानसभा के समस्त मतदाताओं का सहृदय आभार। #MPByPolls
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 10, 2020