कोविड केयर सेंटर के बाहर खुले में फेंके गए PPE किट और खाना, इधर बेवजह घूमने वालों को पुलिस पढ़ा रही लॉकडाउन आदेश की कॉपी

कोविड केयर सेंटर के बाहर खुले में फेंके गए PPE किट और खाना, इधर बेवजह घूमने वालों को पुलिस पढ़ा रही लॉकडाउन आदेश की कॉपी

  •  
  • Publish Date - May 6, 2021 / 09:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

बैकुण्ठपुर । कोविड केयर सेंटर चरचा की हालत खराब है, यहां लगाए गए सुरक्षा गार्ड अक्सर अपनी ड्यूटी से नदारद रहते हैं। इसके साथ ही यहां लापरवाही का आलम यह है कि खुले में पीपीई किट फेंके गए हैं, वहीं कोविड केयर सेंटर द्वारा फेका गया खाना मवेशी खा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! पेंशनधारकों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, अस्थाई पेंशन की समय सीमा एक साल बढ़ी, कर्मचारियों…

इधर जिले की मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने लॉकडाउन में एक नया नवाचार किया है । पुलिस सड़क पर बेवजह घूम रहे लोगों को लॉकडाउन के आदेश की कॉपी देकर उनसे उसे पूरा पढ़वा रही है । शहर के अलग अलग चौक चौराहों व मोहल्लों में पुलिस ने यह अभियान शुरू किया है, जिससे लोग शासन की गाइड लाइन को समझे और उसका पालन करें। कलेक्टर के आदेश को पहले खुद पुलिस अधिकारी एक एक कर पढ़ रहे है जिसे बेवजह घूमने वाले लोग दोहरा रहे है।

ये भी पढ़ें:मेरा चालान कटा तो पूरे राज्य में होगा दंगा…स्कूटी…

देश में लॉकडाउन के दौरान लोगों को समझाने पुलिस प्रशासन के कई तरह के प्रयोग सामने आ रहे हैं जिसमें मुर्गा दौड़ से लेकर उठक बैठक तक लोगों से करवाया जा रहा है । ऐसे में मनेन्द्रगढ़ पुलिस इस तरह की सजा से अलग घूमने वाले लोगो को लगाए गए लॉकडाउन की जानकारी देकर उसका पालन करने का पाठ पढ़ा रही है। इससे लोगों को आदेश में आये नियमों की जानकारी भी मिलेगी और वे उसका पालन भी करेंगे। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामले में पुलिस की यह पहल कितनी कारगर साबित होती है यह तो आने वाले समय में पता चलेगा लेकिन चालानी कार्यवाही से अलग पुलिस की यह पहल सराहनीय है।