शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे का बड़ा बयान, कहा- हमारे लिए राजनीति केवल चुनावों तक सीमित

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे का बड़ा बयान, कहा- हमारे लिए राजनीति केवल चुनावों तक सीमित

  •  
  • Publish Date - November 21, 2020 / 11:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

ठाणे: महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने शनिवार को कहा कि शिवसेना कभी भी राजनीति नहीं करती है और चुनाव खत्म हो जाने के बाद पार्टी के लोग काम पर वापस लौट आते हैं लेकिन अन्य लोग हमेशा राजनीति में शामिल रहते हैं।

Read More: ट्रक की ठोकर से कार के उड़े परखच्चे, तीन बच्चे सहित 7 की मौत

ठाकरे ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हमारे लिए, राजनीति केवल चुनावों तक सीमित है। एक बार चुनाव समाप्त हो जाने के बाद, हम काम पर वापस लौट आते हैं, लेकिन अन्य लोग हमेशा राजनीति में शामिल होते हैं। उन्हें ऐसा करने दें।’’

Read More: शहर के सबसे बड़े हॉस्पिटल में लगी आग, ICU में शॉर्ट सर्किट की वजह से भड़की आग

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ने कहा कि ‘समृद्धि महामार्ग’ या मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे परियोजना अगले साल पूरी होने की संभावना है। उन्होंने कहा, ‘‘हर महीने हम एमटीएचएल (ट्रांस-हार्बर लिंक), कोस्टल रोड, वर्ली-सेवरी कनेक्टर जैसी विभिन्न परियोजनाओं का जायजा लेते हैं।’’

Read More: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान, अशांति का टापू बना छत्तीसगढ़, खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे लोग