कारोबारी की गोली मारकर हत्या के बाद हरकत में पुलिस, सभी प्राइवेट गनमैन के दस्तावेज और हथियारों की होगी जांच | Police will investigate all private gunman's documents and weapons in action after the businessman is shot dead

कारोबारी की गोली मारकर हत्या के बाद हरकत में पुलिस, सभी प्राइवेट गनमैन के दस्तावेज और हथियारों की होगी जांच

कारोबारी की गोली मारकर हत्या के बाद हरकत में पुलिस, सभी प्राइवेट गनमैन के दस्तावेज और हथियारों की होगी जांच

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: September 30, 2019 5:40 pm IST

रायपुर। मप्र के पचमढ़ी में रायपुर के कारोबारी की गोली मारकर हत्या के मामले बाद छत्तीसगढ़ में भी पुलिस चौकन्ना हो गई है। इसी के तहत पुलिस ने वारदात के बाद सभी प्राइवेट गनमैन को तलब किया है। मापदंडों में सही नहीं पाए जाने पर पुलिस गनमैनों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करेगी। पुलिस प्रदेश के सभी लायसेंसी शस्त्रधारी गनमैन को बुलवाकर उनके दस्तावेज और हथियारों की जांच करेगी।

ये भी पढ़ें — कांग्रेस ने की शहरवासियों से अपील, आधा ही जमा करें संपत्ति कर, कांग्रेस के मास्टर स्टोक से बैकफुट पर भाजपा

गौरतलब है कि मप्र के पचमढ़ी में बाइक राइडिंग के लिए गए रायपुर के युवा कारोबारी कपिल कक्कड़ की गोली मारकर हत्या कर दी। शनिवार की रात बाइक राइडर्स टीम की पार्टी चल रही थी। इसी दौरान निजी गनमैन को पार्टी में लाने को लेकर दुर्ग के ठेकेदार हनी उर्फ हरसिमरन से विवाद हो गया। कपिल ने कहा कि पार्टी में गनमैन को शामिल नहीं करना चाहिए, इसी बात से नाराज होकर हनी ने गनमैन धर्मपाल सिंह को गोली चलाने को कहा। धर्मपाल ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कपिल को गोली मार दी।

ये भी पढ़ें — हनी ट्रैप स्कैंडल में DGP और DG आमने सामने, सीएम को…

<iframe width=”506″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/jMpztAdPrKQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>