डकैतों को हथियार और राशन देने जा रहा था, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, कई बड़ी वारदातों में शामिल रह चुका है राजकुमार

डकैतों को हथियार और राशन देने जा रहा था, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, कई बड़ी वारदातों में शामिल रह चुका है राजकुमार

  •  
  • Publish Date - June 21, 2019 / 02:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

श्योपुर। राजस्थान के डकैतों को हथियार और राशन देने जा रहे बदमाश को पुलिस ने चम्बल के बीहड़ों में दबोच लिया है। पकड़ा गया बदमाश छह महीने तक डकैतों की गैंग में सक्रिय रहा है। एसपी नगेन्द्र सिंह को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि, जमूर्दी गांव का रहने वाला कल्ली उर्फ रामकुमार माली डकैत अमर सिंह उर्फ बल्लू राजपूत और मलखान रावत निवासी कानरदा, राजस्थान की गैंग को हथियार और राशन देने जा रहा है।

पढ़ें- मल्टी विटामिन सिरप खरीदी घोटाला, शासन ने ईओडब्ल्यू को दी जांच की अनुमति

एसपी ने चैनपुर गांव के नजदीक चम्बल के बीहड़ों में घेराबंदी कराकर, कल्ली उर्फ रामकुमार माली को सामान लेकर जाते गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब थैले की तलाशी ली तो उसमें 315 बोर का कट्टा, 5 बारह बोर के जिंदा राउण्ड, गेंहू का आटा, दाल, बिस्कुट, कॉलगेट, साबुन, चने आदि सामान बरामद हुआ। पुलिस ने बरामद किए गए सामान की कीमत 45 हजार रुपए बताई है।

पढ़ें- राज्य प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों का ट्रांस..

पकड़ा गया कल्ली उर्फ रामकुमार 6 महीने तक दस्यु गैंग का सक्रीय सदस्य रहा है, इस दौरान उसने गैंग के साथ कई वारदातों को भी अंजाम दिया है। राजस्थान के डकैत अमर सिंह व माखन को गिरफ्तार करने के लिए राजस्थान एवं मध्यप्रदेश पुलिस ने 5-5 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर रखा है।

मल्टी विटामिन सीरप खरीदी घोटाला

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/FLKmdKXWTqk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>