पुलिस के व्हाटसएप नंबर पर मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र संदेश भेजने वाला गिरफ्तार
पुलिस के व्हाटसएप नंबर पर मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र संदेश भेजने वाला गिरफ्तार
लखनऊ, 26 सितंबर (भाषा) पुलिस की आपातकालीन सेवाओं के नंबर 112 पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ धमकी भरे अभद्र संदेश भेजने वाले को लखनऊ पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपायुक्त मध्य (डीसीपी सेंट्रल) सोमेन बर्मा ने शनिवार को ‘भाषा’ को बताया कि आपातकालीन सेवाओं के नंबर 112 पर के व्हाट्सएप नंबर पर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी भरे अभद्र संदेश आया था। इस मामले में हजरतगंज पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
उन्होंने बताया कि सर्विलांस के आधार पर शनिवार को इटावा के रहने वाले ट्रक ड्राइवर अमरपाल को लखनऊ के बारा बिरवा इलाके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
भाषा जफर धीरज
धीरज
धीरज

Facebook



