उपचुनाव के पहले भाजपा सांसद, विधायक सहित भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर पुलिसिया कार्रवाई, EOW में शिकायत दर्ज, विधायक को थाने में बैठाया

उपचुनाव के पहले भाजपा सांसद, विधायक सहित भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर पुलिसिया कार्रवाई, EOW में शिकायत दर्ज, विधायक को थाने में बैठाया

  •  
  • Publish Date - October 20, 2019 / 12:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

झाबुआ। झाबुआ में कल उपचुनाव के तहत वोटिंग होना है उसके पहले आज भाजपा नेताओं पर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। BJP सांसद जीएस डामोर के खिलाफ EOW में शिकायत दर्ज की गई है। बीजेपी सांसद पर सिंहस्थ कुम्भ में टैंकर सप्लाई करने में घोटाला होने के आरोप लगे हैं। जीएस डामोर के PHE में ENC रहते हुए घोटाला हुआ था। डामोर रिटायर होने के बाद BJP के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीते हैं।

यह भी पढ़ें —एयर होस्टेस ने अंडर गारमेंट में छिपा रखे थे गोल्ड, 1 करोड़ है कीमत. देखिए

वहीं विधायक रमेश मेंदोला को झाबुआ पुलिस ने पकड़ लिया है, रमेश मेंदोला को कल्याणपुरा पुलिस थाने के अन्तरवेलिया पुलिस चौकी पर बैठाया गया है, उप चुनाव के चलते कल वोटिंग होना है ऐसे में 48 घंटे पहले बाहरी व्यक्तियों का झाबुआ में आना प्रतिबंधित किया गया है। रमेश मेंदोला इंदौर विधानसभा क्रमांक 2 से भाजपा विधायक हैं जानकारी मिलने के बाद झाबुआ सांसद जीएस डामोर, विधायक रमेश मेंदोला से मिलने अन्तरवेलिया थाने पहुंचे। वहीं रमेश मेंदोला की गाड़ी से SDOP ने दो मोबाइल जब्त किए।

यह भी पढ़ें — ओवैसी का दावा, कहा- एक मरीज को जरूरत पड़ने पर मैंने एक दिन में किया था 15 यूनिट ब्लड डोनेट

वहीं एक अन्य कार्रवाई में BJYM के नेता गौरव रणदिवे समेत कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,
इन्हे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामले में गिरफ्तार किया गया है। भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को शराब और पैसे बांटने के आरोपों पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें — आईजी ने थाना प्रभारी को किया निलंबित, इस गंभीर लापरवाही पर की गई कार्रवाई, पुलिस महकमे में हड़कंप