सेनेटाइजर में मिला जहरीला मिथाइल अल्कोहल, IBC24 के खुलासे के बाद ड्रग इंस्पेक्टर्स ने दी दबिश

सेनेटाइजर में मिला जहरीला मिथाइल अल्कोहल, IBC24 के खुलासे के बाद ड्रग इंस्पेक्टर्स ने दी दबिश

  •  
  • Publish Date - May 1, 2021 / 12:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। जहरीलीे सेनेटाइजर बेचे जाने के IBC24 के खुलासे के बाद ड्रग विभाग हरकत में आया है। शहर में कई जगहों पर ड्रग इंस्पेक्टर्स ने दबिश दी है। 

पढ़ें- 7th Pay Commission: कोरोना से जान गंवाने वाले सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को जीवन भर का बकाया वेतन देगी ये सरकार

सेनेटाइजर के अलग-अलग ब्रांड का सैंपल लिया जा रहा है। 6 से 4 कंपनियों के सेनेटाइजर में मिथाइल अल्कोहल पाया गया है। मिथाइल अल्कोहल जहरीली और जानलेवा होता है।

पढ़ें- पूल में चिल कर रही सोन्या अयोध्या.. वीडियो भी किया …

सेनेटाइजर में 50 प्रतिशत से अधिक मात्रा में मिथाइल अल्कोहल मिला है। लैब में जांच के बाद इसका खुलासा हो पाया है। IBC24 की सूचना के बाद हरकत में आए ड्रग निरीक्षक अब सेनेटाजइर के अलग-अलग ब्रांड का सैंपल ले रहे हैं। 

पढ़ें- अगले 15 दिनों तक बंद रहेगी शराब की दुकानें, जिला प्…

वहीं IBC24 के इस खुलासे के बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने ऐसे मामलों के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।