छिंदवाड़ा । जिले के सौंसर में जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में आने से 3 मजदूरों की मौत हो गई है। सौसर में कुएं की सफाई के दौरान ये हादसा हुआ है। एसडीएम ने तीन मजदूरों की मौत की पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें- नक्सलियों के खिलाफ एसटीएफ को बड़ी कामयाबी, DVC कमांडर गिरफ्तार
सूचना के बाद तत्काल प्रभाव से प्रशासनिक अमला और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक अमले ने कड़ी मशक्कत के बाद मजदूरों को कुएं से बाहर निकाल लिया गया है।
ये भी पढ़ें- पीसीसी चीफ बनने के बाद मोहन मरकाम की पहली पीसी, उपचुनाव में जीत को…
बता दें कि भीषण गर्मी के बाद लोग पानी की कमी से जूझ रहे थे। इस बार लोगों ने कुओं का गहरीकरण और सफाई की योजना बनाई थी। इसके लिए मजदूरों को कुंए में उतारा गया था। कुंओं की सफाई कर रहे थे। अचानक कुंएं से जहरीली गैस का रिसाव शुरु हो गया। तोनों मजदूर इसकी चपेट में आ गए। डब तक उन्हें बाहर निकाला जाता उनकी मौत हो गई।