भोपाल, मध्यप्रदेश। एक ही परिवार के पांच सदस्यों के जहर खाने के मामले में इलाज के दौरान बड़ी बेटी ग्रीष्मा ने भी दम तोड़ दिया है।
मामले में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। पति-पत्नी मौत से संघर्ष कर रहे हैं। शुक्रवार को 70 साल की बुजुर्ग दादी और 13 साल की बेटी पूर्व की मौत हो गई थी।
पढ़ें- सस्ता हो सकता है LPG सिलेंडर, 1 दिसंबर से बदल जाएंगे ये नियम.. आप के जेब से है सीधा कनेक्शन
अब एक्शन में आई सरकार ने सूदखोरों पर सख्ती बरतने की तैयारी में हैं। सीएम बैठक ने आपात बैठक लेकर सूदखोरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पढ़ें- रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर का नागिन डांस वाला वीडियो वायरल, शार्दुल का भी शानदार परफॉर्मेंस
बताया जा रहा है कि शहर के पिपलानी थाना इलाके के आनंद नगर में रहने वाले एक परिवार के पांच सदस्य बेहोशी की हालत में घर में मिले थे। गंभीर हालत में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई है।षजबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
पढ़ें- CRPF Recruitment, बिना एग्जाम दिए CRPF में इन पदों पर होगी भर्ती, जल्द करें आवेदन
परिवार के जहर खाने की वजह आर्थिक तंगी और कर्ज बताया जा रहा है। वहीं, पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें भी कथित तौर पर आर्थिक तंगी का जिक्र किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।