PM Modi in Jabalpur Live: जबलपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव एवं आचार संहिता लगने के पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जबलपुर दौरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोंडवाना साम्राज्य की रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर जबलपुर पहुंच चुके हैं। यहां वे स्मारक शिलान्यास के साथ रेल, रोड और आवास से जुड़ी 12 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की शुरुआत किया। बता दें कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तब से लेकर अब तक उनका ये 35वां दौरा है।
प्रधानमंत्री मोदी सभा स्थल के मंच पर पहुंचे जहां भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीरांगना रानी दुर्गावती के स्मारक का शिलान्यास कर दिया है। रानी दुर्गावती गोंडवाना साम्राज्य की रानी की थी। उनके 500वीं जयंती पर डाक टिकट भी जारी किया गया है। पीएम मोदी ने रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर पूरे मध्यप्रदेश ही नहीं देशवासियों को शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने कहा कि रानी दुर्गावती जैसी वीरांगना किसी और देश मे होती तो वह पूरी दुनिया मे उछल कूद करता। दुर्भाग्य है पुरानी सरकारों ने ऐसी वीरांगनाओं को भुला दिया है।
पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर वार किया है। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले तक देश की हालत बुरी थी,घोटालों का बोल बाला था, लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद वहां भी स्वच्छता अभियान चला दिया, 11 करोड़ फर्जी नामों को सरकारी दफ्तरों से हटाया गया है। ये ऐसे नाम थे जिनका कभी जन्म ही नहीं हुआ था। इनके दस्तावेज कांग्रेस शासन काल में तैयार हुए थे,जो खजाना लूटने का काम करते थे,इन्हें मोदी ने आकर साफ कर दिया लिख रहा हूं।