कोरोना को लेकर पीएम की बैठक, आज 15 राज्यों के सीएम के साथ करेंगे चर्चा, सीएम शिवराज भी होंगे शामिल

कोरोना को लेकर पीएम की बैठक, आज 15 राज्यों के सीएम के साथ करेंगे चर्चा, सीएम शिवराज भी होंगे शामिल

  •  
  • Publish Date - June 17, 2020 / 03:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दूसरे दिन कोरोना के हालात को लेकर 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ डिजिटल बैठक करेंगे, जिसमें मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। पहले दिन मंगलवार को PM मोदी और 21 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी शामिल रहे।

पढ़ें- पीएम से सीएम की चर्चा के बाद प्रदेश में रेड- आरेंज- ग्रीन जोन की नई लिस्ट जारी, 20 जिलों के 82 विकासखंड रेड जोन में शामिल

CM भूपेश के साथ मंत्री ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे और मंत्री शिव डहरिया भी मौजूद रहे। बैठक में कोरोना से बचाव और रोकथाम पर चर्चा हुई। बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से होने वाली हर मौत बेहद दुखद है। एक एक जीवन कीमती होता है।

पढ़ें- राज्यसभा सीटों के लिए प्रथम उम्मीदवार पर माथापच्ची …

पीएम ने लोगों से मास्क औ सोशल डिस्टेंसिंग का गंभीरता से पालन करने को कहा। पीएम ने कहा कि अर्थव्यवस्था भी पटरी पर आती नजर आ रही है। सुधार दिखने लगा है। मई में खाद की बिक्री दोगुनी हुई है। बाजारों में भी लोग आने लगे हैं। ऐसे में अब कोई भी लापरवाही बेहद खतरनाक साबित हो सकती है।