थाली बजाओ, सायरन बजाओ और चिल्लाओ..इस नौटंकी से खत्म नहीं होगा कोरोना- कमलनाथ

थाली बजाओ, सायरन बजाओ और चिल्लाओ..इस नौटंकी से खत्म नहीं होगा कोरोना- कमलनाथ

  •  
  • Publish Date - March 23, 2021 / 08:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कोरोना के खिलाफ सायरन बजाने को भाजपा की नाटक नौटंकी करार दिया है। पूर्व सीएम ने कहा है कि थाली बजाओ, सायरन बजाओ और चिल्लाओ।

पढ़ें- पीएससी की गड़बड़ियों को लेकर परीक्षार्थियों और कोचि…

कमलनाथ के मुताबिक इस नाटक नौटंकी से आज जनता थक चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की जनता समझदार है, इस नाटक नौटंकी से कोरोना दूर नहीं होगा।  

पढ़ें- जेल में शतरंज खेलते कैदियों का वीडियो वायरल होने का…

आपको बता दें सीएम शिवराज ने आज से मेरा मास्क,मेरी सुरक्षा अभियान की शुरुआत की है। सुबह 11 बजे से सायरन बजना शुरू होगा जो हफ्तेभर जारी रहेगा। सायरन लोगों को मास्क पहनने के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की याद दिलाएगा। 

पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने ग्वालियर सड़क हादसे पर जताया द…

आज 2 मिनट का मौन रखकर सीएम शिवराज ने प्रदेश के लोगों को कोरोना के खिलाफ एकजुट होने की अपील कर गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का संकल्प भी दिलाया।