भोपाल। मध्यप्रदेश में आज रात 12 से पेट्रोल-डीजल के दाम के दाम कम हो जाएंगे। पेट्रोल के दाम में 4 रुपए और डीजल डेढ़ रुपए प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा।
पढ़ें- राजीव भवन में मोतीलाल वोरा को दिया गया ‘गार्ड ऑ…
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच शिवराज सरकार ने लोगों को थोड़ी राहत दी है। शिवराज कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है।
नई दरें आज 12 बजे से ही लागू हो जाएंगी।
पढ़ें- मंत्री टीएस सिंहदेव और पूर्व CM रमन ने सदन में …
गौरतलब है कि राजधानी भोपाल सहित चारों प्रमुख महानगरों में पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर गया था। ऐसा पहली बार हुआ है जब पेट्रोल के दाम ₹90 प्रति लीटर से भी ज्यादा हुए हैं।
पढ़ें- सदन में दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत मोतीलाल वोरा को दी गई श्रद्धांजलि, कार्यवाही बुधवार तक स्थगित
वहीं डीजल जी ₹81 प्रति लीटर के करीब पहुंच चुका था। पेट्रोल और डीजल के दाम में हुई इस बढ़ोतरी से आम जनता काफी परेशान है।