कोरोना वॉरियर्स को बीमा का लाभ देने याचिका दायर, हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य से मांगा जवाब

कोरोना वॉरियर्स को बीमा का लाभ देने याचिका दायर, हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य से मांगा जवाब

  •  
  • Publish Date - August 20, 2020 / 03:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

बिलासपुर। कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे शासकीय कर्मचारियों को बीमा का लाभ देने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर हुई है। मामले पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकार से जवाब तलब किया है।

पढ़ें- बीते 4 महीनों में करीब 2 करोड़ लोगों ने नौकरी गंवाई, बेरोजगारी और अ…

बता दें कि, रायपुर के लोकेश कावड़िया ने अधिवक्ता के जरिए इस जनहित याचिका को दायर किया है।इसमें उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने फील्ड में कार्यरत डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के लिए बीमा की व्यवस्था की है।

पढ़ें- तबलीगी जमात केस, देश भर में 20 ठिकानों पर छापा, दस्तावेज खंगाल रही ED

इसलिए राज्य सरकार भी अपने स्वास्थ्य कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों समेत अन्य कर्मचारी जो कोरोना वारियर्स के रूप में कार्यरत है उन्हें भी बीमा का लाभ प्रदान करें।

पढ़ें- प्रियंका बोलीं- गांधी परिवार से बाहर का हो नया अध्यक्ष, यहां किया ग..

मामले पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने केंद्र व राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।