कोचिंग सेंटर, स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, लाइब्रेरी खोलने की मिली अनुमति, कलेक्टर ने 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की मंजूरी दी

कोचिंग सेंटर, स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, लाइब्रेरी खोलने की मिली अनुमति, कलेक्टर ने 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - February 9, 2021 / 11:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

रायपुर। जिला प्रशासन ने जिले में कोचिंग सेंटर, स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, लाइब्रेरी खोलने की अनुमति दे दी है। कोविड-19 मरीजों की संख्या में कमी आने पर कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है। साथ ही कहा गया है कि ये संस्थाएं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगी। वहीं सुरक्षा नियमों के साथ कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी खोलने की अनुमति दी गई हैं।

ये भी पढ़ेंः स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा ‘को-वैक्सीन’ लगाकर मैं नागरिकों के साथ नहीं ले सकता रिस्क, केंद्र द्वारा दबाव बनाकर इसे लगवाना गलत

बता दें कि बीते मार्च महीने से यानि कि लगभग 10 महीने से ये सभी संस्थाएं कोरोना महामारी के कारण बंद पड़ी थी, जिन्हे अब आधी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति मिली है। गौरतलब है कि स्कूल समेत सभी शैक्षणिक संस्थाएं भी अभी तक बंद थी, इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं लग रही थी।

ये भी पढ़ेंः झोलाछाप डॉक्टर और शिक्षक ने लूट ली युवती की आबरू, फ…