रायपुर आने वाले लोगों की होगी कोरोना जांच? CMHO ने कहा- अभी सिर्फ हुई है चर्चा

रायपुर आने वाले लोगों की होगी कोरोना जांच? CMHO ने कहा- अभी सिर्फ हुई है चर्चा

  •  
  • Publish Date - November 19, 2020 / 11:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

रायपुर। राजधानी प्रवेश करने वाले लोगों की कोरोना जांच मामले में सीएमएचओ मीरा बघेल का बयान सामने आया है। उनके मुताबिक टेस्ट के लिए अभी सिर्फ चर्चा हुई है। इसके लिए कलेक्टर को पत्र लिखा जाएगा। अनुमति मिलने पर ही रैपिड जांच की जाएगी।

पढ़ें- नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के नए कार्य…

बता दें राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिले की सीमा पर कोरोना जांच कराने का निर्णय लिया था। इसके लिए राजधानी के सभी पहुंच मार्गों पर पुलिस बल की मौजूदगी में कोरोना टेस्ट कराए जाने का निर्णय लिया गया।

पढ़ें- BSF के हेलीकॉप्टर की गरियाबंद में हुई आपात लैंडिंग,…

जांच निगेटिव आने पर ही जिले की सीमा के भीतर प्रवेश मिल पाएगा और जिनका टेस्ट पॉजिटिव पाया जाएगा उन्हें वापस लौटा दिया जाएगा। लेकिन सीएमएचओ साफ किया कि अभी सिर्फ ये चर्चा में हैं, अनुमति मिलने पर ही रैपिड जांच की जाएगी।