पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की दो टूक.. एसपी को भी हटाना पड़ेगा तो हटाएंगे

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की दो टूक.. एसपी को भी हटाना पड़ेगा तो हटाएंगे

  •  
  • Publish Date - June 23, 2020 / 07:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। बिलासपुर दौरे पर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का सख्त तेवर में नजर आए। मीडिया से रूबरू हुए मरकाम ने कहा की प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पढ़ें- राजिम के कुलेश्वर महादेव मंदिर का चबूतरा 15 फीट तक डूबा, लगातार बार…

उन्होंने कहा कि प्रशासन में कोई अगर शिकायत या बात नहीं सुनेगा तो सरकार को बताना होगा। मरकाम ने आगे कहा कि अगर इसके लिए हमें एसपी को भी हटाना पड़ेगा तो हटाएंगे।

पढ़ें- 10वीं बोर्ड में प्रज्ञा कश्यप ने किया टॉप, हासिल किए सौ फीसदी अंक

बता दें प्रदेश अध्यक्ष को उनके क्षेत्र में एसपी की शिकायत मिली थी। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि ‘प्रशासन में कोई बात नहीं सुनेगा तो सरकार को बताएं। मैंने शपथ लेते ही इस बात को कहा था। कार्यकर्ता को कोई परेशानी होगी तो सरकार को कहेंगे। अगर एसपी को भी हटाना पड़ा तो हटाएंगे’।

पढ़ें- रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभ..

मरवाही उपचुनाव पर चर्चा करते हुए मरकाम ने कहा कि ‘मरवाही में प्रत्याशी की कमी नहीं JCCJ के लोग थोक में आने को तैयार है मगर हम लेना नहीं चाहते। पीसीसी चीफ की मानें निगम मंडल का जल्द विस्तार होगा।

पढ़ें- पेट्रोल पंप में मशीनों से निकल रहा पानी, गाड़ियों में पेट्रोल की जग…

गौरतलब है कि पीसीसी चीफ मोहन मरकाम उपचुनाव के लेकर 2 दिवसीय मरवाही दौरे पर हैं। वे गौरेला और पेंड्रा में अलग-अलग जगह कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठक और सभा करेंगे। बुधवार को मरवाही ब्लॉक में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को उपचुनाव के लिए रिचार्ज करेंगे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महासचिव चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान भी साथ में मौजूद रहेंगे।