पटवारियों की हड़ताल खत्म, राजस्व मंत्री से मुलाकात के बाद पटवारी संघ ने किया ऐलान, मंत्री जीतू पटवारी ने मांगी माफी

पटवारियों की हड़ताल खत्म, राजस्व मंत्री से मुलाकात के बाद पटवारी संघ ने किया ऐलान, मंत्री जीतू पटवारी ने मांगी माफी

  •  
  • Publish Date - October 6, 2019 / 05:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

भोपाल। पटवारी संघ ने मंत्री गोविंद सिंह से मुलाकात के बाद हड़ताल खत्म हो गई है। राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने बयान में कहा है कि किसानों के साथ पटवारी भी पूरी तरह खड़े हैं। उन्होने कहा कि वेतनमान की मांग का ड्राफ्ट बना कर सीएम को भेजेंगे। इसके बाद ही 6 महीने में वेतन बढ़ेगा। वहीं मंत्री जीतू पटवारी के खेद व्यक्त करने के बाद पटवारियों की हड़ताल खत्म हो गए हैं।

यह भी पढ़ें — एशिया बॉडी बिल्डिंग फिटनेस चैम्पियनशिप में दुर्ग के खिलाड़ियों का दबदबा, वापसी पर भव्य स्वागत

पटवारी संघ ने मंत्री गोविंद सिंह से मुलाकात कर मामले को समझा है, किसानों के हित में वे अब दुगुने गति से काम करेगें। बता दें कि बीते चार दिनों से पटवारियों की हड़ताल चल रही थी। राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि पटवारी संघ ने बात को समझा कि प्रदेश में अतिवृष्टि हुई है, ऐसे में सरकार के साथ ही इस आपदा में पटवारी भी खड़े हैं, हमारी बात इनसे हुई है।

यह भी पढ़ें — युवक की गोली मारकर हत्या, अज्ञात लोगों ने मारी गोली, मौके से मिले बुलेट के तीन खोखे

राजस्व मंत्री ने कहा कि उनकी वचन पत्र की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है, हमने सीएम से आग्रह किया है कि पटवारियों के वेतन संबंधी मांग 6 माह के अंदर पूरी हो जाए। वहीं मंत्री जीतू पटवारी ने इस मामले में खेद जताया है। उन्होंने कहा है कि मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नही है, मेरी भावना गलत नही थी। मंत्री जीतू पटवार ने ट्वीट कर माफी मांग ली है।

यह भी पढ़ें —गांधी विचार यात्रा का आज तीसरा दिन, सीएम भूपेश बघेल करेंगे गांधी की मूर्ति का अनावरण

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/zWus6dBlXks” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>