यात्रीगण ध्यान दें ! अक्टूबर में कई गाड़ियों का संचालन रहेगा प्रभावित, अभी ये देख लें नही तो हो सकता है धोखा

यात्रीगण ध्यान दें ! अक्टूबर में कई गाड़ियों का संचालन रहेगा प्रभावित, अभी ये देख लें नही तो हो सकता है धोखा

  •  
  • Publish Date - September 27, 2019 / 01:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

रायपुर। बिलासपुर-रायपुर और दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो के बीच में डाउन, मिडिल एवं अप रेल लाइनों में मेंटेनेंस के कारण 1 से 31 अक्टूबर तक कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। वहीं कई गाड़ियों को देर से छोड़ा जाएगा। इस कड़ी में 18 अक्टूबर को डोंगरगढ से छूटने वाली डोंगरगढ़-गोंदिया रद्द रहेगी।

ये भी पढ़ें — जनपद CEO ने 6 रोजगार सहायकों को किया बर्खास्त, जानिए पूरी बात

बिलासपुर से छूटने वाली बिलासपुर-रायपुर मेमू और रायपुर से छूटने वाली रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू रदद रहेगी। 18 अक्टूबर को गेवरारोड-बिलासपुर एक्सप्रेस पौने दो घंटे और टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को ढाई घंटे देर से रवाना किया जाएगा। 19 अक्टूबर को डोंगरगढ से छूटने वाली डोंगरगढ़-रायपुर मेमू रदद रहेगी।

ये भी पढ़ें — भीषण हादसे में 13 लोगों की दर्दनाक मौत, 8 की हालत ग…

इनके साथ ही रायपुर-दुर्ग मेमू रदद रहेगी और रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी। जबकि 19 अक्टूबर को गोंदिया से छूटने वाली गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी। वहीं 11 और 25 अक्टूबर कुर्ला से छूटने वाली कुर्ला-हटिया स्पेशल ट्रेन को नागपुर रेल मंडल में सवा घंटे और इतवारी-टाटा पैसेंजर सवा दो घंटे देर से रवाना किया जाएगा।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/KIqtyXDEELM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>