छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से नहीं होगी धान खरीदी, मंत्रिमंडल की उपसमिति तय करेगी तारीख

छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से नहीं होगी धान खरीदी, मंत्रिमंडल की उपसमिति तय करेगी तारीख

  •  
  • Publish Date - October 25, 2020 / 06:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीदी नहीं होगी। खरीदी की तारीख का निर्णय मंत्रिमंडल उपसमिति लेगी। किसान संगठन 1 नवम्बर से धान ख़रीदी की मांग कर रहे हैं।

पढ़ें- राहुल गांधी वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए राज्योत्सव से जुड़ेंगे, सीएम …

इस पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का तर्क है कि कोरोना के कारण देश में जूट उद्योग प्रभावित होने और बारदानों की कमी हो गई है।

पढ़ें- रेणु जोगी का बयान- असली-नकली जाति का फैसला कांग्रेस न करे तय, जनता …

बारदानों की कमी को लेकर केंद्र से चर्चा की जा रही है। इस पर केंद्र का सकारात्मक रुख़ नहीं दिख रहा है। इसलिए शायद धान ख़रीदी 1 नवम्बर से आगे बढ़ सकती है।