होशंगाबाद। प्रदेश भर में इन दिनों ठंड का कहर जारी है। उत्तरी हवा से तापमान नीचे गिर चुका है। हर कोई ठंड से बचने का जतन करते दिख रहा है। वर्ष के अंत मे लोग ठंड को इंजॉय करने पर्यटक स्थलों में मजा उठा रहे है। प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन पचमढी मे ठण्ड के चलते बर्फ जम रही है, पचमढी मे पारा 2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है, पचमढी मे इन दिनो सैलानी डेरा जमाए हुए है। कपन वाली ठण्ड के चलते पचमढी का माहौल बहुत ही खुशनुमा हो गया है इन दिनो तेज ठण्ड के कारण पचमढी कश्मीर के कम नही लग रही है।
ये भी पढ़ें –आरबीआई की अनूठी पहल,नेत्रहीनों के लिए मुद्रा पहचान उपकरण लाने की तैयारी
ज्ञात हो कि पचमढी इन दिनो इतनी अधिक ठण्ड है आप वहां जाने के बाद कश्मीर का मजा ले सकते हैं। ठण्ड के चलते पचमढी का तापमान 1 से 2 डिग्री पर चला गया है जिससे रात मे पडने वाली ओस बर्फ मे तब्दील हो रही है। जिससे यहाँ आए सैलानी रौमंचित हो उठे है उन्हें लग रहा है कि वह पचमढी नही बल्कि कश्मीर आए हुए है। वर्ष के अंत मे लोग छुट्टीयाँ बिताने पचमढी पहुच रहे है ओर उनके इस सफर मे तेज ठण्ड ने चार चांद लगा दिए है।वर्ष के अंत में छुट्टियां बिताने पर्यटक बड़ी तादात में पचमढ़ी पहुंचे हुए है। 2018 की विदाई और 2019 के स्वागत के लिए पचमढ़ी पहुंचे सैलानियों के लिए ठंड से माहौल और खुशनुमा बन गया है।