पान/सिगरेट ठेला, चौपाटी, चाट, समोसा, गुपचुप, फास्ट फूड बिक्री के लिए नहीं होगा ठेलों का संचालन

पान/सिगरेट ठेला, चौपाटी, चाट, समोसा, गुपचुप, फास्ट फूड बिक्री के लिए नहीं होगा ठेलों का संचालन

  •  
  • Publish Date - May 15, 2021 / 07:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

रायपुर,छत्तीसगढ़। रायपुर जिला 31 मई सुबह 6 बजे तक लॉक कर दिया गया है। कलेक्टर ने आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया है। 

पढ़ें- रायपुर पहुंची 6 लाख 44 हजार 410 वैक्सीन की खेप, 16 से एपीएल और फ्रंटलाइन वर्कर को लगेगा टीका

जिले में अतिरिक्त छूट के साथ दुकान खोलने की अनुमति भी दी गई है। पान/सिगरेट ठेला, चौपाटी, चाट, समोसा, गुपचुप, फास्ट फूड बिक्री के लिए ठेलों का संचालन नहीं होगा।

पढ़ें- रायपुर पहुंची 6 लाख 44 हजार 410 वैक्सीन की खेप, 16 से एपीएल और फ्रंटलाइन वर्कर को लगेगा टीका

सभी दुकानें, फल-सब्जी, अंडा, मछली, मांस और पोल्ट्री, दूध शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे।

आधिकारिक आदेश देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें

Raipur Contentment Zone Order 1505 (7) by Abhishek Mishra on Scribd