डेंगू के करीब 45 संभावित मरीजों में 7 मरीज डेंगू से पीड़ित मिले, स्वास्थ्य विभाग का सर्वे जारी

डेंगू के करीब 45 संभावित मरीजों में 7 मरीज डेंगू से पीड़ित मिले, स्वास्थ्य विभाग का सर्वे जारी

  •  
  • Publish Date - August 22, 2019 / 02:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में अभी तक डेंगू के करीब 45 संभावित मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 7 मरीजों में डेंगू की पुष्टि भी हो चुकी है। भिलाई नगर निगम इसके लिए पूरी तरह से मुस्तैद होने का दावा कर रहा है। लेकिन वही पुरानी टेमीफॉस दवाई का वितरण कर रहा है जिसे डॉक्टरों ने डेंगू के थर्ड जनरेशन के मच्छरों पर बेअसर बताया था।

ये भी पढ़ें: INX मीडिया केस मामले में आज पी चिदंबरम को CBI कोर्ट में किया जाएगा पेश, जानिए

वहीं कलेक्टर अंकित आनंद का कहना है कि यह समय डेंगू से बचने का है अगर ये वक्त निकल गया तो समझो डेंगू को समाप्त करने में कामयाब हो सकते हैं। वहीं लगातर स्वास्थ्य विभाग सर्वे कर रहा है। बता दे कि बीते साल डेंगू से लगभग 50 लोगों की मौत सिर्फ भिलाई शहर में हो गई थी। जिसके बाद इस साल भी बरसात के मौसम में डेंगू अपने पैर पसार रहा है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/CvjGRSQPps8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>