‘द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन’ का आयोजन, रेरा अध्यक्ष विवेक ढांड ने भी लगाई दौड़.. खुद को फिट रखने का दिया संदेश

Organizing 'The Great Chhattisgarh Run', RERA President Vivek Dhand also ran

  •  
  • Publish Date - December 5, 2021 / 02:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। खुद को फिट रखने का संदेश देने के लिए आज रायपुर के धावकों का सबसे बड़ा समुदाय लेट्स रन ने अपने हर साल होने वाली द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन का आयोजन किया। हर साल होने वाली यह मैराथन पिछले छः साल से हो रही हैं और हर नवम्बर – दिसंबर में इसका आयोजन किया जाता है।

पढ़ें- सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठे नवजोत सिंह सिद्धू, जमकर कर रहे नारेबाजी

हज़ारों की संख्या में इसमें छत्तीसगढ़ के धावक भाग लेते है, इस साल कोरोना के चलते इस आयोजन की संख्या साढ़े छह सौ धावकों तक ही सीमित रखा गया था। द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन मैराथन तीन कैटेगरी रखी गई थी जिसमें एक 21 किलोमीटर दूसरी 10 किलोमीटर और तीसरी 6 किलोमीटर दौड़ शामिल थी।

पढ़ें- पुतिन का भारत दौरा बेहद अहम, भारत सुपर एडवांस्ड s-500 मिसाइल डिफेंस की कर सकता है डील, पाक-चीन बेचैन 

मैराथन से पहले प्रतिभागियों को जुम्बा व वॉर्मअप कराया गया, जिसके बाद इस दौड़ की शुरुआत छत्तीसगढ़ रेरा के अध्यक्ष विवेक ढांड ने की। रेस में हिस्सा लेने के लिए धमतरी, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव से भी धावक पहुंचे थे।

पढ़ें- पाकिस्तान में दोस्त को बचाने भीड़ से भिड़ गया.. लेकिन नहीं बचा पाया जान.. अब वीडियो हो रहा वायरल

यह आयोजन छत्तीसगढ़ में कहीं भी होने वाली मैराथन का सबसे बड़ा आयोजन हैं जो की रायपुर शहर में दौड़ने वाले समुदाय के लिए हर हफ्ते में 3 दिन अलग – अलग किस्म की दौड़ का आयोजन करता हैं जो की किसी के लिए भी निशुल्क है।

पढ़ें- गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 2 करोड़ 92 लाख की राशि वितरित, सीएम बघेल ने किए ऑनलाइन ट्रांसफर