मध्यप्रदेश में शुरू हुई प्रत्यक्ष प्रणाली से मतदान कराने की कवायद, मंजूरी के लिए राजभवन पहुंचा अध्यादेश

मध्यप्रदेश में शुरू हुई प्रत्यक्ष प्रणाली से मतदान कराने की कवायद, मंजूरी के लिए राजभवन पहुंचा अध्यादेश

  •  
  • Publish Date - September 26, 2020 / 04:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

भोपाल। प्रत्यक्ष प्रणाली से मतदान कराने की कवायद मध्यप्रदेश में शुरू हो गई है, सरकार ने अध्यादेश मंजूरी के लिए राजभवन भेजा है, कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में अधिनियम में संशोधन किया गया था। जिसे फिर से भाजपा की शिवराज सिंह की सरकार बदलने जा रही है।

ये भी पढ़ें:वरिष्ठ पत्रकार मोहन राव का निधन, सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक

बता दें कि प्रदेश में जल्द ही महापौर और नगर पालिका के लिए चुनाव होना है, इसके पहले अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने के लिए संशोधन किया गया था, ​जिसमें पहले पार्षद का चुनाव होना था और उसके बाद पार्षद ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव करते लेकिन इस प्रणाली से अभी तक प्रदेश में चुनाव नहीं हो सका।

ये भी पढ़ें:जशपुर जिले के 8 ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को कलेक्टर ने था…