रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन (CGMSC) के पूर्व प्रबंध संचालक व्ही. रामाराव के खिलाफ राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) को जांच की अनुमति दी है। व्ही. रामाराव पर मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक पद पर रहते डाटा फाइल में छेड़छाड़ एवं कुछ विशेष सप्लायरों को लाभ पहुंचाने की शिकायत की गई थी।
पढ़ें- ट्रैक्टर ट्रॉली को टैंकर ने पीछे से मारी टक्कर, 6 की मौके पर मौत, 7…
राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 तथा संशोधित भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 17(क) के तहत इस शिकायत की जांच के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से अनुमति मांगी थी।
पढ़ें- NDA ने तय किया लोकसभा स्पीकर के उम्मीदवार का नाम, पीएम मोदी ने फिर चौंकाया रा…
स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए व्ही. रामाराव के खिलाफ ईओडब्लू को जांच की अनुमति दे दी है। इस संबंध में विभाग द्वारा राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो को पत्र भी जारी कर दिया गया है।
पढ़ें- डॉक्टर भी हैरान, चिलम, चाबियां, नेलकटर से लेकर 80 चीजें पेट से निकल…
पूर्व सीएम के सांसद रहे बेटे के खिलाफ केस दर्ज.. देखिए